Friday 23 February 2018

Girl Ko Vash Me Karne Ki Dua

अल्लाह के सभी बन्दों को मौलवी रहीम शेख का सलाम|
कई मर्तबा ऐसा होता है की आप किसी लड़की को दिल ही दिल में चाहते है पर उनसे इसका ज़िक्र नहीं कर पाते| या फिर ऐसा होता है की आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आप आप उनके दिल में जगह नहीं बनाते या फिर वो किसी और को चाहते है | मस्लन कुछ भी हो पर आपकी मोहब्बत एकतरफा हो कर रह जाती है| कई लोग ये सोच के दिल को तस्सली दे लेते है की “ज़िक्र क्या लब पे उसका नाम नहीं इस से माकूल कोई इंतकाम नहीं” | मैं आप सभी को यहाँ बताना चाहूँगा की “मोहब्बत में बुरी नियत से सोचा नहीं जाता, कहाँ जाता है उन्हें बेवफा समजा नहीं जाता”| मतलब आप की लबों पर नाम ना हो पर चेहरे की मायूसी और दिल में उनके लिए कही ना कही कोई कसक जरुर होती है| इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूँ एक ऐसी पाक दुआ जिस की बदौलत आप किसी को भी सिर्फ 2 दिनों में अपने वश में कर सकते है | पर इसके लिए ज़रूरी है आपकी नियत पाक साफ़ हो और ज़ज्बा दुरुस्त हो|

नसीयत
  • जब इस दुआ को करे तो अपने महबूब का तसव्वुर अपने जहन में रखे|
  • जुम्मे के दिन शुरू करे और अगले जुम्मे तक इस दुआ को करे|
  • जिन्हें आप जानते है उनके लिए ही इस दुआ का इश्त्माल करे किसी को नाज़ायेज़ परेशान करने के लिए ना करे|
आप सबसे एक दरखास्त है की आप सभी 5 वक़्त नमाज़ी और पाक महीने में रोजेदार बने| जो अल्लाह की इबादत करता है उसके सजदे में सर झुकता है अल्लाहताला उनकी हर मुराद हर दुआ कबूल करता है| अल्लाह की इबादत करने वालो को इंशाल्लाह कभी कोई मुश्किलात नहीं आती|
कुरान-ए-पाक में बताई हुई ऐसी ही पाक दुआ, वजीफा को जानने के लिए और बाकि सभी को फायेदा पहुचाने के लिए Blog को ज्यादा से ज्यादा Share करे| जो दुसरो की मदद करता है अल्लाहताला उन्हें कभी मुश्किलात नहीं आने देते वो हमेशा उनकी मदद करते है| आपका सिर्फ 1 Share किसी की मदद कर सकता है| मेरे हर Blog में आपको पाक दुआ, वजीफा और मुशिबतो का हल मिलेगा इसलिए Blog को Like and Share करे| अल्लाहताला रहीम है करीम है वो परवरदिगार बादशाहों का बादशाह है इस पूरी दुनिया पर सिर्फ उसी की सल्तनत है उसी की हुकमत है | 
आप अपनी किसी भी मुश्किलात के लिए कॉल करके मशवरा ले सकते है |

Contact Detail
Molvi Rahim Sheikh
Call and WhatsApp: -  +91-9878049601
Mail: - maulviji786@gmail.com
Web Address: - http://www.islamicistikhara.com/

No comments:

Post a Comment